राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे दो लेक्चर, जानें यात्रा पर कब तक ब्रेक

Nyaay yaatra brek- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर इस महीने के आखिर में ब्रिटेन की मशहूर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दो लेक्चर देंगे और फिर दिल्ली में पार्टी से जुड़ी कुछ अहम बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को ये जानकारी दी।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया – भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन आज दोपहर दो बजे कानपुर में समाप्त होगा। 22 और 23 फ़रवरी को यात्रा में ब्रेक होगा.भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फरवरी की सुबह मुरादाबाद से फिर शुरू होगी। उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा ज़िलों से गुजरते हुए यात्रा राजस्थान के धौलपुर में रुकेगी।

जयराम रमेश ने कहा कि 26 फ़रवरी से एक मार्च तक ब्रेक होगा ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (जहां से वह पढ़े हैं) में दो स्पेशल लेक्चर देने के अपने एक साल पहले के वादे को पूरा कर सकें और उन्हें दिल्ली में होने वाली दूसरी अहम बैठकों में शामिल होने का मौका मिल सके।

Read also – Farmers Protest: प्रदर्शनकारियों किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, पंजाब और हरियाणा बॉर्डरों पर सुरक्षा बढी

दो मार्च को दोपहर दो बजे धौलपुर से एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी। इसके बाद ये मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, और उज्जैन-सहित मध्यप्रदेश के दूसरे ज़िलों से गुजरेगी।

जयराम रमेश ने कहा कि पांच मार्च को दोपहर दो बजे राहुल गांधी उज्जैन के पवित्र श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। उन्होंने पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर 2022 को यहां दर्शन किए थे।भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी। ये यात्रा अगले महीने मुंबई में खत्म होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *