दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक बड़ा हादसा,ढह गया 2 मंजिला मकान

Delhi Samachar, दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक बड़ा हादसा,ढह गया 2....

(साहिल भांबरी): रविवार की शाम लाहौरी गेट फराश खाना इलाके में एक पुराना 2 मंजिला मकान अचानक से ढह गया। वही दमकल विभाग को जानकारी मिली कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। जिसके बाद दमकल विभाग एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। NDRF ने कुल 9 लोगों को ररेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अन्य तीन लोगों की अब तक इस हादसे में मौत हो चुकी है।

रविवार की शाम दिल्‍ली के लाहौरी गेट इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ। फराश खाना इलाके में एक पुराना 2 मंजिला मकान ढह गया। शाम 7:20 के आसपास दमकल विभाग को मकान गिरने के साथ ही कई लोगों की दबे होने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की कई टीमें और NDRF के एक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद तेजी से घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से रेसक्यू ऑपेरशन शुरू किया गया। रेस्क्यू आपरेशन कई लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।

NDRF और दमकल विभाग ने देर शाम 9 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला था। सभी 9 लोगों को LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वही इस हादसे में जो लोग घायल हुए है उनके नाम अमारा 45 साल, नीलोफर 50 साल, इमरान 40 साल, सरकार बेगम 60 साल, सुखबीर 34 साल, अंकित 28 साल, अशोक 40 साल,सयैद जीशान 30 साल और विपिन 30 साल है।

रातभर NDRF द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया और काफी मलबे को हटाने के बाद 2 शवों को बाहर निकाला गया। जो इसी घर के सदस्य बताए जा रहे है। मृतक लोगो की संख्या कुल तीन है जिसमे 4 साल की मासूम बच्ची ख़ुशी भी है परिवार के सदस्य ने बताया तकरीबन 7;40 के आसपास इस हादसे की जानकारी उनको मिली थी। और रात मे उनकी माता जी और उनके मौसा जी के शव को मलबे के अंदर से बहार निकाला गया था।

Read also:मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सफर की कहानी ,जानिए क्यों कहे जाते थे धरतीपुत्र

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है लेकिन मलबे को हटाने का काम जेसीबी मशीन द्वारा किया जा रहा है आसपास के लोगों की माने तो बताया जा रहा है कि तकरीबन 100 साल पुरानी थी और इसी कारण रविवार शाम ताश के पत्तों की तरह मकान ढह गया। लेकिन आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि इस इमारत में अक्सर कंस्ट्रक्शन का काम होता रहता था। लेकिन किसी की लापरवाई के कारण मकान में रहने वाले लोग इस हादसे के शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *