आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस पोस्टर द्वारा आप ने बीजेपी में मौजूदा सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य विपक्षी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं का पोस्टर जारी कर घोटाले के आरोप पर साधा निशाना है।
वहीं इस पोस्टर में असम सीएम हेमंत विश्व शर्मा पर वाटर स्कैम, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर व्यापम घोटाला, पूर्व सीएम कर्नाटक येदुरप्पा पर खनन घोटाला, शुभेंदु अधिकारी शारदा स्कैम और मुकुल रॉय पर नरादा स्कैम के आरोप लगाए। आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर कहा वाशिंग पाउडर बीजेपी ED-CBI के दागों की सफ़ाई चुटकी में।
इससे पहले आप नेता राघव चड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी बिना किसी डिटर्जेंट पाउडर के दमदार सफाई करनेवाली वॉशिंग मशीन है। इसी तरह भ्रष्टाचारियों को धुलने का काम कर रही है. बीजेपी का दामन थामने पर नेताओं का भ्रष्टाचार का आरोप समाप्त कर दिया गया. सीबीआई और ईडी ने आरोपी नेताओं को क्लीन चिट दे दी। ”
Read Also: लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने मनामा, बहरीन में आयोजित 146वें आईपीयू सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकों में लिया भाग
बता दें की मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेप और AAP में लगातार एकदूसरे के ऊपर राजनीतिक तंज कस रहे हैं। वहीं इससे पहले बीजेपी ने भी एक पोस्टर जारी कस्ते हुए AAP पर हमला बोला था। जिसमें बीजेपी ने पोस्टर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा की मनीष सिसोदिया, सतेंद्र तो झांकी है,
इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
