विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया अपना 75 वां शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली दोहरा शतक जड़ने से चूक गए हैं और 186 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। इसी के साथ भारत की पारी 571 पर खत्म हुई। वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतक मार कर अपना 75 वां शतक पूरा कर लिया है। अब ये देखना है की आने वाले समय में विराट कोहली 100 शतक पूरा कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड पूरा करा पाते हैं या नहीं। वहीं कोहली ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली है। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के 75 शतक हो गए हैं।

बता दें की इंटरनेशनल टेस्ट मैच में विराट का यह 28 शतक है। इससे पहले उन्होंने 2019 में शतक लगाया था। आखिरी शतक से लेकर अबतक विराट कोहली ने 24 टेस्ट खेले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे है इस मैच में चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 500 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे।

वहीं चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने अपना 75 वां शतक पूरा कर लिया है। विराट कोहली ने अपनी 186 रनों की पारी के लिए कुल 364 बॉल खेलीं, इनमें उन्होंने 15 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट करीब 51 का रहा। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 1979 रन बनाए हैं. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 48.26 रहा है और वह 8 शतक जड़ चुके हैं।

Read Also: आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा इस पारी में शुभमन गिल ने 128, अक्षर पटेल ने 79 और केएस भरत ने 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 का बड़ा स्कोर बनाया था। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द खत्म कर दे ताकि मैच में जीत की उम्मीद बनी रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *