आप की शैली ओबराय फिर बनी दिल्ली की मेयर,बीजेपी उम्मीदवार ने नाम वापस लिया

(अजय पाल ) दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।बता दे कि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबराय एक बार फिर से दिल्ली  एमसीडी की मेयर चुनी गयी। वहीं मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए निर्विरोध चुने गए।आप के लिए उस  समय खुशी की लहर दौड पडी। जब  मेयर चुनाव से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने अपना नाम वापस ले लिया।बीजेपी उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी की शैली औबराय को दिल्ली एमसीडी का मेयर बनाया गया। वहीं डिप्टी मेयर पद से भी बीजेपी उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया था।

आपको बता दें कि बुधवार 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर पद का चुनाव हुआ।आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबराय व भाजपा की  शिखा राय के बीच कांटे की टक्कर थी। लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने नाम वापस ले लिया।

शैली ओबराय ने जीत के बाद धन्यवाद कहा 

दिल्ली में एमसीडी चुनाव जीतने के बाद शैली ओबरॉय की प्रतिक्रिया सामने आयी ।शैली ओबराय ने चुने जाने के बाद सभी पार्षदों व मनोनीत एमएलए को धन्यवाद कहा। हम सब मिलकर दिल्ली की सड़कों व पार्को को सुंदर बनाएंगे। चुनाव के बाद  मेयर ने सदन की बैठक को स्थगित कर दिया और कहा।अगली बैठक दो मई को होगी।

Read also –दिल्ली में मेयर चुनाव में बीजेपी ने अपने मेयर-डीप्टी मेयर कैंडिडेट हटाए

पहले भी चनी गयी दिल्ली की मेयर 

पहले भी दिल्ली एमसीडी में जीत का परचम लहरा चुकी है।आप की उम्मीदवार शैली ओबराय। बीते माह 22 फरवरी में  शैली ओबराय ने बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया था। उस समय शैली औबराय को 150 वोट  मिले थे। जबकि बीजेपी उम्मीदवार  रेखा गुप्ता को  116 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *