(प्रदीप कुमार): केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम मोदी पर की गयी विवादित टिप्पणी जेबकतरा और कर्जमाफी वाली बयान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 25 नवंबर तक शाम छह बजे तक जवाब मांगा है।चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को याद दिलाया है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से रोकती है।राहुल गांधी ने बीते मंगलवार 21 नवंबर राजस्थान में बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभा को संबोधित किया था।राहुल गांधी ने उस समय पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया था और कहा था अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, यह अलग बात है हरवा दिया।”
Read also-राजस्थान में खत्म हुआ चुनाव प्रचार ,राजस्थान की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी
पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओ ने चुनाव आयोग से शिकायत कर एक्शन की मांग की थी।पार्टी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था।ज्ञापन में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई थी। ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस नेताओं के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देंगे। इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।राहुल गांधी पर हमलावर भाजपा नेताओं ने कई आरोप लगाए इधर जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी और गांधी फैमिली पर आरोप लगाए जाते हैं तब कोई एक्शन नहीं होता है।