(इशिका)- SALAR FILM BREAKING-प्रभास की नई फिल्म ‘सालार’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। सालार फिल्म का टीजर इतना धांसू है कि कुछ घंटों में ही यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रिलीज होने के आधे घंटे के भीतर ही टीजर को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।
टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में फुल ऑन एक्शन है। फैंस को प्रभास की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है। सालार के टीजर ने केजीएफ की यादों को ताजा कर दिया है।
रोंगटे खड़े करने वाला है ‘सालार’ का टीजर
टीजर शुरु होते ही टीनू आनंद गाड़ी पर बैठे हुए नजर आते है और कई लोग उन्हें बंदूकों के साथ टारगेट बनाते हुए नजर आते है। टीनू गाड़ी पर बैठे हुए बोलते है नो कंफ्यूजन आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट…वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि पार्क में… इतना कहकर ही वो चुप हो जाते है।
इसके बाद हाथ में चाकू और राइफल लिए हुए प्रभास की धमाकेदार एंट्री होती है। प्रभास के अलावा तेलगु सिनेमा के कई बड़े कलाकार जैसे, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी भी देखने को मिलेंगे।
Read also-जिया शंकर ने 3 घंटे तक खेला कैप्टेंसी टास्क, कहा किसी में दम है तो कुर्सी पर से हटा कर दिखाओ
28 सितंबर को सिनेमाघरों में दिखेगी ‘सालार’
डायक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है । फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म तमिल, तेलगु, मलयालम, हिंदी के साथ-साथ 5 और भाषाओं में देखने को मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
