(विकास मेहल): करनाल में PWD विभाग के JE की मौत का मामला दो दिन के तनाव के बाद पोस्टमार्टम हुआ। जांच के लिए पुलिस ने नई SIT गठित की। दो लोगो पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। हरियाणा के जिले करनाल के गांव जाणी में दो दिन पहले पश्चिमी यमुना नहर में मिले PWD विभाग के JE दीपक का रविवार को डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। कल परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया था। पुलिस का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर इस मामले में दो लोगों को राउंडअप किया गया। वहीं इस मामले की जांच के लिए नई SIT भी गठित कर दी गई। जो अब इस मामले की जांच करेगी। वहीं आज दोपहर को दीपक शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गगसीना में किया गया।
कल परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर लगा दिया था जाम
परिजनो के आरोप है कि बीते 31 अक्टूबर यानी सोमवार को दीपक गांव के ही एक व्यक्ति के 1 करोड़ 10 लाख रुपए लेकर चंडीगढ़ से लौट रहा था। जिसके बाद उसके गाड़ी मंगलवार को पश्चिमी युमना नहर के किनारे शीशा टूटी हुई मिली। अब तक न तो पैसों का सुराग लग पाया है। न ही मृतक के हत्यारों का। कल इस मामले में कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने कल NDRI रोड पर जाम लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
बार्ड द्वारा करवाया गया पोस्टमार्टम
दो दिन चले तनाव के चलते रविवार को JE दीपक के शव डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर दोपहर को शव का अंतिम संस्कार किया। पोस्टमार्टम के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण व मृतक JE के परिजन मौजूद रहे।
जांच के लिए नई SIT गठित
मृतक JE दीपक के मामा कर्मबीर ने बताया कि अब हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है। पुलिस कप्तान इस मामले की खुद जांच कर रहे है। मामले की जांच के लिए नई SIT भी गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह मामला सट्टेबाजी से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस कप्तान द्वारा उन्हें आश्वासन दिया है कि 16 नंबर तक वह मामले का खुलासा कर देंगे।
Read also: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के लिए बने रहिए ….. पल-पल का अपडेट हम दे रहें है
परिवार व गांव के लिए दुख घटना
मौके पर मौजूद सदर थाना के SHO मनोज वर्मा ने बताया कि दीपक मौत पूरा परिवार व गांव के लोगों के लिए एक दुखद घटना है। पुलिस कप्तान ने इस मामले की जांच के लिए नई SIT गठित की है। जो अब इस मामले की जांच करेगी। फिलहाल पुलिस ने गांव के दो नामजद करण सिंह, टिंकू व अन्य व्यक्तियों पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूछताछ के लिए दो लोगों को राउंडअप किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
