(अजय पाल) – इन दिनों भारत में सीमा पार से प्यार, इश्क और प्रेम की चर्चा खूब जोरों पर है। पाकिस्तान से भागकर भारत आयी सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गयी अंजू की कहानी पिछले कुछ समय से खूब चर्चा में है दोनों की कहानी में कॉमन बात है दोनों ही महिलाओं ने अपना प्रेम पाने के लिए अपना देश छोड़ पड़ोसी मुल्क को अपना लिया। अब हाल में ऐसी ही प्रेम कहानी दक्षिण भारत से भारत में आयी जहां एक महिला ने फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के लिए समुद्र पार करके भारत पहुंच गई।
Read also – लड़कियों के हैंड बैग में जरूर होना चाहिए ये 5 Safety Tools,मुसीबत में आते हैं काम
6 साल पहले हुई फेसबुक पर मुलाकात- प्राप्त जानकारी के अनुसार विग्नेश्वरी 8 जुलाई को कोलंबो से फ्लाइट के जरिए चेन्नई पहुंची थी।यहां पर लक्ष्मण उसे लेने के लिए पहले से ही एयरपोर्ट पर आए हुए थे लक्ष्मण विग्नेश्वरी को लेकर घर आया।यहां वी कोटा मंडल के एक मंदिर में दोनों ने 20 जुलाई को शादी कर ली. इस शादी के लिए लक्ष्मण के घर वालों की भी रजामंदी थी।
देश छोड़कर जाने के निर्देश – विग्नेश्वरी और लक्ष्मण ने शादी करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी . शादी होने के बाद इसकी चर्चा लोगों में जोरों पर चल रही थी. इसको लेकर लक्ष्मण ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. वीजा की अवधि 15 अगस्त को खत्म हो रही है. ऐसे में विग्नेश्वरी और लक्ष्मण ने पुलिस को पत्र लिखकर वीजा एक्स्टेंशन की मांग की है।