लड़कियों के हैंड बैग में जरूर होना चाहिए ये 5 Safety Tools,मुसीबत में आते हैं काम

(अजय पाल) – कामकाजी महिलाएं देर रात ऑफिस से घर लौटती है। रात के समय में अधिकतर महिलाओं को अकेले ही ट्रेवल करना होता है इस दौरान पेरेंट्स उनकी  सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है ऐसे  में हर महिला को अपने पर्स या पॉकेट में ये सेफ्टी टूल्स जरुर रखने चाहिए।आज हम आपको लड़कियों की सेफ्टी के लिए 5 ऐसे टूल्स बताने जा रहे हैं जिसे आप हमेशा अपने हैंड बैग और बच्चों के बैग में रख सकती हैं।

पेपर स्प्रे- महिला को अपने पर्स में  पेपर स्प्रे जरूर रखना चाहिए। यह एक ऐसा सेफ्टी टूल्स है जो आपको मुसीबत के समय में बचा सकता है।पेपर स्प्रे को किसी की आंखों में यूज किया जाए  तो कुछ समय के लिए हमलावर को दिखाई देना बंद हो जाता है।ऐसे में आप वहां से निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर जा सकती है।पेपर जेल-पेपर स्प्रे की तरह आप से महिलाएं पेपर जेल का भी इस्तेमाल कर सकती है। पेपर जेल की एक अच्छी खासियत है कि यह दूर से भी अपना असर दिखाता है।मुसीबत के समय में आप इसे सुरक्षा के तौर पर यूज कर सकती है। लेजर टॉर्च –सेफ्टी के लिए महिलाए लेजर टॉर्च का भी इस्तेमाल कर सकती है  अगर किसी व्यक्ति की आंखों पर लेजर टॉर्च का इस्तेमाल किया जाता तब उस व्यकित को  इससे कुछ देर तक दिखना बंद हो जाता है।

Read also -Mushroom For Weight Loss: नहीं घट रहा वजन तो डाइट में मशरूम को इस तरह करें शामिल,मिलेगा गजब का फायदा

फोल्डेबल रॉड –आज कल समाज में महिलाओं  के साथ तमाम तरह के अपराध हो रहे है ऐसे में महिलाओं  की सुरक्षा  के लिए  तमाम वादे किए जाते है।महिला सुरक्षा के लिए फोल्डेबल रॉड भी रख सकती है इसे आसानी  बैग में रखा जा सकता है. इससे भी आप दुश्मन पर वार कर सकती है।

सेफ्टी अलार्म –महिलाएं यात्रा के दौरान होने वाली  छेड़छाड़ से  बचने के लिए सेफ्टी अलार्म भी रख सकती है सेफ्टी अलार्म से इतनी तेज आवाज आती है कि सामने वाला आवाज सुनकर ही डर जाता है  इसकी आवाज से भीड़ इकट्ठा करने में मदद मिलती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *