ED की रेड के बाद सीएम चन्नी का केंद्र सरकार पर हमला!

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ED की छापेमारी ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। सीएम चन्नी ने इसे बीजेपी की राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। पंजाब रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव करीब हैं। यही वजह है कि दबाव बनाने के लिए मुझे व मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है। हम हर तरह का दबाव, परेशानियां सहने को तैयार हैं। वे कामयाब नहीं होंगे, हम अपना प्रचार जारी रखेंगे। इससे पहले अवैध बालू खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई आज भी जारी रही। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनावी टाइमिंग में इसे केंद्र सरकार की बदले की कार्रवाई बताया है।

Also Read UP ELECTIONS 2020: भाजपा ने जारी किए 30 स्टार प्रचारकों के नाम, जानिए कौन है सूची में

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल केंद्र सरकार कर रही है। सीएम चन्नी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हो गई है। दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन पंजाब पलटवार करेगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि 2018 में दर्ज हुई एफआइआर जिसमें कुदरतदीप सिंह का नाम है, को मेरे भांजे के साथ जोड़कर मुझे फंसाने की साजिश थी।

चन्नी ने पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया। सीएम चन्नी ने कहा कि उनके भांजे सतिंदर सिंह हनी को काफी टार्चर किया गया। वह उनके साथ लिंक जोड़ना चाह रहे थे। इसके लिए बकायदा कोर्ट को भी सुबह 6 बजे तक खोलकर रखा गया था। ईडी अधिकारियों ने भांजे को यह भी कहा कि पीएम की पंजाब फेरी की बात याद रखना। सीएम चन्नी ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल के आरोपो का भी जवाब दिया।सीएम चन्नी ने कहा कि अपने घर लगे तो आग दूसरे के घर बसंत’।

चन्नी ने कहा कि 2018 में जब केजरीवाल के साले के बेटे पर छापेमारी हुई और 174 करोड़ रुपये पकड़े गए तो वह बदलाखोरी था। हमारे यहां हुई तो सही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *