यमुनानगर(राहुल सहजवानी): पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और कल रात से हो रही हल्की हल्की बरसात ने ठंड की ठिठुरन और बढ़ा दी है।शीत लहर के बीच घने कोहरे ने भी जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कोहरे की सफेद चादर ने पहिये की रफ्तार धीमी कर दी है।विजिबिलिटी इतनी कम है कि एक वाहन के पीछे दूसरे वाहन रेंगते नजर आ रहे है। घने कोहरे में ट्रैफिक लाइट्स भी धुंधली नजर आ रही है।लोगों की मानें तो इस कोहरे की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। आसपास भी कुछ दिखाई नही दे रहा। इस कोहरे में फोग लाइट का प्रयोग करते हुए सावधानी से चलना पड़ेगा। अक्सर कोहरे में वाहन दिखाई नहीं देते और सड़क हादसे होते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। ऐसे में इस कोहरे में खुद को सुरक्षित रखते हुए सावधानी बरतें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
