Agneepath Protest: प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान

Congress Satyagraha Movement : प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का सत्याग्रह ऐलान |

Congress Satyagraha Movement: केंद्र सरकार द्वारा नई आर्मी स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ के ऐलान के बाद से लगातार 4 दिनों से पूरा देश युवाओं के विरोध प्रदर्शन की आग में जल रहा है। इस बीच अब कांग्रेस ने इस स्कीम को लेकर सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान किया गया है।

कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान

दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि, कांग्रेस के सांसद और नेता सरकार की सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुट होकर प्रदर्शन करने के लिए रविवार सुबह दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह आंदोलन’ करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, इस आंदोलन में कांग्रेस के सांसद, CWC सदस्य और AICC पदाधिकारी 19 जून यानी रविवार की सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पर शुरु होने वाले ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा लेंगे।

यूपी-बिहार समेत देश के 13 राज्यों तक पहुंची अग्निपथ की आंच

गौरतलब है कि, पिछले 4 दिनों से देशभर में केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार तोड़-फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आ रही है। हालांकि अभी भी सेना में भर्ती से जुड़ी नई योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। हिंसा की आंच यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत 13 और राज्यों तक पहुंच चुकी है।

प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत

वहीं शनिवार 18 जून को तेलगांना के सिकंदराबाद में इस योजना के विरोध में हुए प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर भी सामने आई है। मालूम हो कि, इसके पहले बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने देश के कई हिस्सों में के रेलवे स्टेशनों पर तोड़-फोड़ की और आगजनी भी की। पिछले 4 दिनों से लगातार उग्र और हिंसक प्रदर्शन की वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *