अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉ गार्डन से अपहृत चार साल के बच्चे को बचाया, महिला गिरफ्तार

Gujarat Police: अहमदाबाद के लॉ गार्डन से शनिवार को अगवा की गई चार साल की बच्ची को बुधवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सुरक्षित बरामद कर लिया है।पुलिस ने अपहरणकर्ता की पहचान निकिता के रूप में की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।वो रिवरफ्रंट के पास रहती थी। निकिता ने बच्ची की पहचान छिपाने के लिए उसके बाल काट दिए और उसे लड़के जैसा कपड़ा पहना दिया।क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच के लिए आठ टीमें बनाईं।

Read also- MP: जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को जहरीली चाय पिलाकर लूटने वाली नौकरानी गिरफ्तार

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल ने कहा, “तीन से लगातार ये काम में जुड़े रहने से एक सीसीटीवी फुटेज में ये अभियुक्त जो महिला अभियुक्त है, जिसका नाम है निकिता, वो बच्ची को लेते हुए जाते हुए दिख रही थी और उसी तरह उसका फॉलोअप करते हुए आज दोपहर को ये बच्ची और उस महिला अभियुक्त को पकड़ा गया है और बच्ची को सुरक्षित किया गया है। ये जो अभियुक्त महिला है वो, उसका पहला जो शादी हुआ था। उसमें उसके पति की मृत्यु के बाद उसने प्रेम विवाह किया था। और उसने उन दोनों के बीच बच्चा न होने के कारण काफी झगड़े हो रहे थे।

Read also- गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले कुलगाम में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बढ़ाई गई सुरक्षा

भरत पटेल, एसीपी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच: तीन से लगातार ये काम में जुड़े रहने से एक सीसीटीवी फुटेज में ये अभियुक्त जो महिला अभियुक्त है, जिसका नाम है निकिता, वो बच्ची को लेते हुए जाते हुए दिख रही थी और उसी तरह उसका फॉलोअप करते हुए आज दोपहर को ये बच्ची और उस महिला अभियुक्त को पकड़ा गया है और बच्ची को सुरक्षित किया गया है। ये जो अभियुक्त महिला है वो, उसका पहला जो शादी हुआ था। उसमें उसके पति की मृत्यु के बाद उसने प्रेम विवाह किया था। और उसने उन दोनों के बीच बच्चा न होने के कारण काफी झगड़े हो रहे थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *