वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने लद्दाख में ताज़ा स्थिति को लेकर दिया बयान

(प्रदीप कुमार): वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने लद्दाख में ताज़ा स्थिति को लेकर बयान दिया है। एयरचीफ मार्शल ने कहा कि LAC पर दोनों सेनाएं पीछे हट रही है, लेकिन हम चीनी सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा है कि भारतीय वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC पर चीनी गतिविधियों से निपटने के लिए ‘तनाव न बढ़ाने वाले’ उपयुक्त कदम उठाए हैं।

आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस के मद्देनजर एक संवाददाता सम्मेलन में एयर चीफ मार्शल ने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर हाल के घटनाक्रम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए मजबूत सेना की आवश्यकता को बताते हैं। एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना ‘सबसे खराब स्थिति’ समेत सभी तरह की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी कर रही है और वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि, ‘हम सक्रिय रूप से तैनात और सतर्क रहते हैं। भारतीय वायु सेना एलएसी पर चीन की सभी गतिविधियों पर नजर रखती रहेगी।

चीन द्वारा एलएसी के समीप लड़ाकू विमान उड़ाने की हाल की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर एयरचीफ मार्शल ने कहा कि तनाव ना बढ़े, इसके लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं और पड़ोसी देश को एक संदेश दिया गया है। एक अन्य सवाल के जवाब में एयरचीफ मार्शल ने कहा कि स्थिति तभी सामान्य मानी जाएगी जब पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति बनायी जाएगी और गतिरोध वाले सभी बिन्दुओं से सैनिकों को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा।

तीनों सेनाओं की महत्वाकांक्षी एकीकरण योजना का जिक्र करते हुए एयरचीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना भविष्य के युद्धों के लिए सहयोगी सेनाओं के एक साथ मिलकर काम करने की अनिवार्यता को समझती है। एयरचीफ मार्शल ने कहा कि, ‘हम तीनों सेनाओं के एकीकरण के खिलाफ नहीं हैं, हमारी आपत्तियां केवल कुछ संरचनाओं को लेकर है।’ एयरचीफ मार्शल ने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना रक्षा उत्पादन में आत्म-निर्भरता के लिए सरकार के साथ तालमेल कर रही है।

Read also: जम्मू-कश्मीर में गृहमंत्री अमित शाह ने पहाड़ी आरक्षण को लेकर किया बड़ा एलान

रूस और यूक्रेन लड़ाई की वजह से हथियारों की सप्लाई में कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी तरह की सप्लाई की कमी नहीं हुई है। हम कोशिश कर रहे हैं अपने वेपनस के उपकरण भारत में ही ही तैयार हों। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा है कि इस साल के आखिरी कैलेंडर महीने यानी दिसंबर तक 3000 अग्निवीर भर्ती कर लिए जाएंगे। इंडियन एयरस्पेस में आए ईरानी एयरक्राफ्ट पर एयरचीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि, “जब कोई एयरक्राफ्ट संदिग्ध होता है तो पहले लड़ाकू विमान को तैनात किया जाता है। इस मामले में भी दो लड़ाकू विमान पंजाब से फ्लाई किये थे और उनको सिग्नल दिया और बाद में भारतीय सीमा से बाहर कर दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *