Delhi-NCR में बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण, घर में लगा लें Air Pollution कम करने वाले ये पौधे

(अजय पाल)Delhi-NCR pollution: प्रदूषण की समस्या दिल्ली में तेजी से बढ़ती जा रही है।एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।आलम यह है कि अब लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।वाहनों व फैक्ट्रियों के धुए से शहर की हवा जहरीली होती जा रही है।वातावरण में मौजूद यह हवा हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक होती है. एनसीआर में फैल रही जहरीली हवा से बचने के लिए घर में आप ऐसे पौधे लगा सकते है जो हवा को साफ करते है।आइए जानते है इन पौधों के बारे में

Read also-भारत-बांग्लादेश रिश्तों की नई उड़ान, विकास की 3 बड़ी योजनाओं का पीएम मोदी-शेख हसीना ने किया उद्घाटन

1.मनी प्लांट –बढते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आप घर में मनी प्लांट के पौधे को लगा सकते है।मनी प्लांट का पौधा कम रोशनी में ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखता है।मनी प्लांट को आप हफ्ते में अगर एक बार भी जाने देगे तब भी यह तेजी से बढ़ता रहेगा इस पौधे को आप किसी भी कमरे में रख सकते हैं। 2.स्पाइडर प्लांट – प्रदूषण से राहत पाने के लिए आप घर में स्पाइडर प्लांट को लगा सकते है।इस पौधे को लगाने से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है।इस पौधे की पत्तियां चौड़ी होती है।यह यह पौधा तेजी से ग्रोथ करता है और ऑक्सीजन प्रदान करता है।स्पाइडर प्लाट को न ही सीधी धूप की जरूरत होती है न ही सर्द मौसम की। 3.बांस का पौधा- घर की सुंदरता व सजावट के लिए बैंबू प्लांट का यूज किया जाता है। बैंबू प्लांट में से बेनेज़ीन, ज़ाइलीन और टोलूएन नामक गंदे वायु कण फिल्टर होकर निकल जाते हैं।इस पौधे से घर की हवा साफ बनी रहती है।4.रबड़ प्लांट –रबड़ प्लांट को घर के अंदर लगाने से हवा तो साफ बनी रहती है वहीं घर की खूबसूरती में यह चार चांद भी लगाता है। रबड़ प्लांट की पत्तियां मोटी और चमकदार होती हैं जो इसे एक बेहतरीन इंडोर प्लांट बनाती हैं।5.स्नेक प्लांट- कई घरेलू पौधों का इस्तेमाल घर की सजावट में किया जाता है।इसके अलावा कई ऐसे भी पौधे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं।ऐसे ही एक पौधा है स्नेक प्लांट, ये उन पौधों में शामिल है जो दिखने में तो अच्छा लगता ही है,हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए भी जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *