Bharat Ratna Award- भारत के उप-प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा कर चुके BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को शनिवार को मोदी सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की है। जिसके बाद से उन्हें देशभर से बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। इसके दूसरी तरफ विपक्ष BJP सरकार पर तंज कसते हुए निशाना भी साध रहा है।
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि BJP लालकृष्ण आडवाणी का सम्मान कर रही है ताकि उनका वोट बैंक बिखर न जाए।
गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है और इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई भी दी है ।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
