(जितेंद्र कुमार): अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी में आज पुलिस के द्वारा चोरी के वाहनों को काटे जाने को लेकर एसपी सिटी और सीओ के नेतृत्व में कबाड़ियों की दुकानों पर छापे मार कार्यवाही की, इस दौरान दुकानों से भारी तादात में ट्रक,कार, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों के इंजन और अन्य पार्ट्स बरामद किए गए, एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जितने वाहनों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं उनके चेसिस नंबर और गाड़ियों के कागजों का मिलान किया जा रहा है अगर इनके कागजों और चेसिस नंबर में अंतर पाया जाता है तो कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना देहली गेट और कोतवाली इलाके के आसपास के कुछ कबाड़ियों के यहां गाड़ियों को काटने का काम चल रहा था। पुलिस के द्वारा एक कोऑर्डिनेटेड सर्च यहां पर चलाया गया है, ऑटो पार्ट्स या फिर अन्य किसी प्रकार का संदिग्ध काम भी यहां पर हो रहा हो उसकी जांच की गई है,यहां पर सभी कबाड़ियों की दुकान पर ट्रक मोटरसाइकिल कार एवं अन्य वाहन काटे गए हैं उनके चेसिस नंबर और कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है अगर इनमें कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और यह भी जांच कराई जा रही है कि इन लोगों ने स्क्रैप वाहन काटने का लाइसेंस ले रखा है या नहीं ले रखा है अगर इन लोगों के द्वारा वाहन काटने का लाइसेंस नहीं लिया गया है तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Read also:अंबाला में लगे निशुल्क रक्त जांच कैंप, ग्रामीणों ने उठाया लाभ
आज लगभग एक दर्जन से अधिक कावड़ियों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है जहां से बहुत सारी तादात में का ट्रक एवं अन्य वाहनों के इंजन एवं अन्य पार्ट्स मिले हैं इन सभी की जांच पड़ताल की जा रही है अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की आशंका प्रतीत होती है तो इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
