नई दिल्ली(विनय सिंह): पिछले दिनों से ये प्रश्न होता था आगामी पंजाब चुनाव में अमरिंदर जी, ढींढसा जी और भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेंगे,आज नड्डा जी, अमित शाह जी, कप्तान जी और ढींढसा जी की बैठक हुई है, तीनो साथ में चुनाव लड़ेंगे सीटों की संख्या और कौन सी पार्टी कौन सी सीट लड़ेंगी, इसके लिए तीनों पार्टियों के दो- दो प्रतिनिधियों की कमेटी बनाई जाएगी, ये कमेटी जल्द बैठक करेगी, तीनों पार्टियों का जॉइंट मेनीफेस्टो बनेगा, जिसको लेकर चुनाव लड़ा जाएगा, पंजाब की खुशी हाली वापिस लाई जाएगी ।
read also 56 साल के हुए सलमान, सितारों ने लुटाया दबंग खान पर बेशुमार प्यार
गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार दोपहर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखी सिंह ढींढसा से मुलाकात करेंगे, इस मुलाकात में पंजाब का NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जाएगा, अमरिंदर सिंह को राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देना पड़ा था, कांग्रेस ने तब अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के मुख्यमंत्री का पद सौंपा था, जिसके बाद कैप्टन ने अपनी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी
माना जा रहा है कि टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस से उपेक्षित कुछ कार्यकर्ता बीजेपी के साथ भी जुड़ेंगे. फिलहाल पंजाब की राजनीति में बीजेपी भी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है. खुद अमित शाह इस बार पंजाब की राजनीति में खास तौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं. अमित शाह का मानना है कि पंजाब विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है, यहां भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने का ये सबसे अच्छा मौका है, सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के कार्यक्रमों, रैलियों और जनसभाओं को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
