रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ मूवी पर नॉर्वे के एम्बेसडर ने जताई आपत्ति, कहा….

Rani mukerji movie mrs chatterjee vs norway, रानी मुखर्जी की.....| Total tv

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की लेटेस्ट मूवी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ कई सेलेब्स और क्रिटिक्स ने अच्छा रिव्यू दिया। दरअसल मूवी में दिखाया गया है कि एक भारतीय महिला अपने बच्चे को वापस लाने के लिए विदेश की कानून व्यवस्था और प्रशासन से लड़ती है। इस मूवी का डायरेक्शन सागरिका भट्टाचार्य ने किया है। दरअसल इस मूवी में रानी मुखर्जी के रोल की रोल की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन वार्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फैंडुलंद ने मूवी में दिखाए गए कुछ सीन्स पर ऑब्जेक्शन किया है।  Rani mukerji movie mrs chatterjee vs norway

नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फैंडुलंद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, इस मूवी से उनके देश के बारे में पूरी तरह से गलत नैरेटिव प्रजेंट करती है साथ ही इसमें ‘फेक्चुअल इन एक्यूरेसी’ है। दरअस स्टोरी फिक्शनल रिप्रेटेंशन केस है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मूवी के मामले में प्राइमरी फैक्टर के रूप में कल्चर डिपरेंसक के दिखाया गया है। जो कि पूरी तरह से गलत है और हंस ने इस बात से भी इंकार किया है कि ‘हाथों से खाना खिलाना और एक बिस्तर पर बच्चों को अल्टरनेटिव केयर में रखने की वजह होगा।

Read also:- मुकेश अंबानी की एंट्री से कोका कोला ने घटा दिए अपने दाम

बता दें कि फेंडलुंद ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों के लिए भी ऐसा ही किया है और कहा कि, “जब मैं झूठे नैरेटिव को दोहराता देखता हूं तो यह मेरे लिए सहना मुश्किल हो जाता है. मुझे यह कल्पना करने में चिंता होती है कि हमारे भारतीय फ्रेंड नॉर्वे वालों को निर्दयी अत्याचारी समझेंगे, जो हम निश्चित रूप से नहीं हैं.” आशिमा चिब्बर के डायरेक्शन में बनी ये मूवी में रानी मुखर्जी लीड रोल में है और नीना गुप्ता, जिम सरभ और अनिर्बान भट्टाचार्य ने अहम रोल प्ले किया है. ये मूवी 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App           

Rani mukerji movie mrs chatterjee vs norway

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *