केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परियोजनाओं की शुरूआत करने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, शाह लखनऊ में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज (UPIFS) और मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।
शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह रविवार को सुबह 11:45 बजे विशेष विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से वे राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से यूपीआईएफएस, पाइपरसेंड की आधारशिला रखने के लिए आगे बढ़ेंगे।
Also Read दिल्ली के लिए राहत की खबर, खतरे के निशान के नीचे आया यमुना का जलस्तर
वह संस्थान की आधारशिला रखने के बाद आयोजित एक समारोह को भी संबोधित करेंगे जिसमें राजधानी के बुद्धिजीवियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
बीजेपी प्रवक्ता के अनुसार, शाह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान जा सकते हैं। हालांकि, उनके पल–पल के कार्यक्रम में एसजीपीजीआई के उनके दौरे का कोई जिक्र नहीं है।
कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री पीपरसैंड के हेलीपैड से मिर्जापुर के देवरी हेलीपैड स्थल के लिए हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे इसके बाद शाम 4:37 बजे तक उनका कार्यक्रम मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना और रोपवे समेत अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए आरक्षित किया गया है।
शाह शाम 4:40 बजे जीडी बिनानी कॉलेज, मिर्जापुर के हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना होंगे और शाम 5:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मिर्जापुर नगर क्षेत्र के भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मंगलवार को कहा था कि शाह एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे और इसके बाद शहर के शासकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
