ये संकेत दिखते ही समझ जाएं दिल की नसें हो गई हैं ब्लॉक ! आ सकता है हार्ट अटैक

Heart attack signs, ये संकेत दिखते ही समझ जाएं दिल की नसें हो गई हैं ब्लॉक ! आ ..

देश भर में हार्ट अटैक की समस्या लगातार बढ़ रही हैं। पिछले कुछ समय में एक के बाद कई जानी मानी हस्तियों को हार्ट अटैक आने की खबरें सामने आई हैं। जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दिल की बीमारियों और उससे होने वाली मौत की घटनाओं ने हर किसी के जहन में खौफ सा भर दिया है। सबसे ज्यादा खौफनाक बात यह है कि हार्ट अटैक की कई घटनाओं में जान गंवाने वाले लोग युवा और पूरी तरह सेहतमंद थे। हार्ट अटैक रोकने के लिए सबसे जरुरी है कि हमें पता होना चाहिए कि हमारे दिल की धमनियों में कोई बड़ी रुकावट तो नहीं है।

ये हैं संकेत
दिल की नसें ब्लॉक होने पर आपको सीने में भारीपन हो सकता है। थोड़ी मेहनत करने पर भी आप हांफने तगते हैं या आपको सीने में दर्द, घुटन, बेचैनी और अस्वस्थ महसूस होता है, तो यह हार्ट अटैक आने के लक्षण हो सकते है जो आपकी धमनियां आपको दे रही हैं। इसके अलावा दिल के रोग, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को सीने में होने वाला दर्द या दबाव हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।

हार्ट आने पर क्या करें
हार्ट अटैक के शुरुआती संकेतों में सीने में तेज दर्द, भारीपन, जबड़े, पीठ या बाएं हाथ में झनझनाहट पसीना आना और बेचैनी महसूस होती है। ऐसा होने पर आपको तुरंत मदद के लिए इमरजेंसी मेडीकल हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए। मेडिकल हेल्प आने तक आप मरीज को एसिरिन की एक गोली खिला सकते है।

क्या है इलाज
ऐसे मरीज जिन्हें 70 फीसदी से कम ब्लॉकेज है, उनका इलाज दवाओं से हो जाता है। लक्षणों के साथ 75 प्रतिशत से अधिक ब्लॉकेज वाले रोगियों का इलाज या तो एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी के जरिए किया जाता है।

Read also:-दिल्ली यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश,साथ ही ओलावृष्टि की संभावना

दिल को कैसे रखें दुरुस्त
1. तंबाकू का सेवन बंद करें।
2. शराब से परहेज करें।
2. डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों को काबू में रखें जिसके लिए इनकी नियमित जांच करानी चाहिए।
3. तनाव से बचें।
4. हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें.
5. हेल्दी फूड खाएं और नमक, फैट और चीनी से बनें खाद्य पदार्थों से बचें. मिठाई, जंक फूड और स्ट्रीट फूड से दूर रहने की कोशिश करें।
6. वजन कंट्रोल में रखें।
7. नियमित तौर पर व्यायाम करें. स्वस्थ और फिट रहने के लिए आप सप्ताह में कम से कम 5 दिन 35-45 मिनट की ब्रिस्क वॉक कर सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *