अमूल को आईसीए की सहकारिता रैंकिंग में मिला शीर्ष स्थान

Amul world number one, ICA World Cooperative Monitor 2025, Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited, cooperative sector, Amul cooperative ranking, ICA CM50 Conference, cooperative model, Amul, IFFCO"

Amul world number one: अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) प्रदर्शन के आधार पर दुनिया की पहले नंबर की सहकारी संस्था का दर्जा दिया गया है।यह रैंकिंग इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 ने जारी की है। इस सूची की घोषणा कतर के दोहा में आईसीए सीएम50 सम्मेलन में की गई।Amul world number oneAmul world number one

Read also-चुनाव से पहले फुटा राहुल का हाइड्रोजन बम! एक पल में खोल डाली मिस्ट्री गर्ल की पोल!

जीसीएमएमएफ ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह पहचान अमूल के अपने सहकारिता मॉडल के जरिये लाखों डेयरी किसानों को मजबूत बनाने में योगदान को दर्शाता है। इससे पूरे भारत में समावेशी वृद्धि और सतत ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलता है।इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस का मुख्यालय ब्रसेल्स में है। यह दुनिया भर की सहकारी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है और उनके टिकाऊ कारोबारी मॉडल को बढ़ावा देता है।Amul world number oneAmul world number oneAmul world number one

Read also- हरियाणा में वोटों में हेराफेरी का कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा निराधार

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, ‘‘अमूल एक ऐसा ब्रांड है जिसका स्वामित्व पूरी तरह किसानों के पास है। वे दूध इकट्ठा करने और विनिर्माण से लेकर विपणन तक सारा प्रबंधन करते हैं। हमारा असर सिर्फ आर्थिक तक ही सीमित नहीं है; हमारा मॉडल गरीबी कम करने और लैंगिग समानता से लेकर स्थिर समुदाय तक संयुक्त राष्ट्र के कई टिकाऊ विकास लक्ष्यों का समर्थन करता है।Amul world number one

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *