गणतंत्र दिवस पर कोरोना के खिलाफ एक और हथियार तैयार, पहली इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च

(अजय पाल) – गणतंत्र दिवस के दिन देश में बनी इंट्रानेजल कोविड 19 वैक्सीन को लॉन्च किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिलकर इस वैक्सीन को लॉन्च किया। इंट्रानेजल वैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है। भारत  बायोटेक कंपनी के अध्यक्ष व एमडी ने वैक्सीन की बारे में बताया कि वैक्सीन को लगाने के लिए किसी सिरीज या सुई की जरूरत नहीं होगी। बायोटेक के एमडी ने वैक्सीन की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि इंट्रानेजल वैक्सीन तीन प्रतिरक्षा असर ,आइजीए और टी सेल प्रतिक्रिया को पैदा करती है।

ऐसा बताया जा रहा है कि नेजल वैक्सीन शरीर में जाते ही 14 दिन के भीतर असर दिखाने लगेगी। मरीज में कोरोना के हल्के लक्षण भी नहीं नजर आएंगे अगर वायरस शरीर में प्रवेश कर लेता है। तब वैक्सीन शरीर में कोरोना के गंभीर लक्षण से बचाव करेगी। बीते शनिवार को भारत बायोटेक कंपनी के एमडी ने वैक्सीन को गणतंत्र दिवस के दिन लांच करने के लिए कहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर के माह में भारत बायोटेक ने कहा था कि वह इस वैक्सीन को 325 रु प्रति शॅाट व निजी टीकाकरण सेन्टर्स को 800 रु प्रति शॉट के मूल्य में बेच सकती है। नाक से दी जाने वाली  वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जाएगा। इसलिए इसे इंट्रानेजल वैक्सीन का नाम दिया गया है।

Read also:- केंद्रीय बजट 2023-24 का अंतिम चरण, हलवा समारोह के साथ हुआ शुरू

नेजल  वैक्सीन को भारत बायोटेक व वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की सहायता से मिलकर बनाया गया है। भारत बायोटेक ने कोरोना महामारी के दौरान स्वदेशी वैक्सीन को बनाया था।  भारत बायोटेक ने नाक से दी जाने वाली वैक्सीन का नाम INCOVACC दिया है। पहले इस  वैक्सीन का नाम BBVI54 बताया गया था। इस वैक्सीन को नाक के माध्यम से शरीर में पहुंचते है। शरीर में पहुंचकर यह  वैक्सीन इन्फेक्शन व ट्रांसमिशन के रोकने का काम करती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बूस्टर डोज के रूप में इस वैक्सीन को दिया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को इसके चार ड्रॉप्स दिए जाएगे। देश में अब तक आठ वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। ये सभी वैक्सीन नाक के जरिये मनुष्य के शरीर में दी जाती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *