Anuradha Paudwal: मशहूर बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। पार्टी मुख्यालय में पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होकर खुश हैं। मशहूर प्लेबैक सिंगर पौडवाल, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं।
गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। अनुराधा पौडवाल ने इस अवसर पर कहा, “मैं उस पार्टी में शामिल हो रही, जिसका सनातन से गहरा नाता रहा है। नरेंद्र मोदी को प्रणाम कि वो सही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.”
Read Also: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, कई नेता BJP में हुए शामिल
गायिका अनुराधा पौडवाल के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में उत्साह और उमंग है। एक विश्वास पैदा हुआ है कि भारत अब विकसित भारत बनेगा। अच्छे लोग जिन्होंने समाज में अपना नाम बनाया है और अलग-अलग क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाया है आज भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं।
कौन हैं अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल मशहूर गायिका हैं। उन्होंने बॉलीवुड के फेमस गायक कुमार सानू के साथ मिलकर सैकड़ों फिल्मी गाने गा। 90 के दशक में कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल के गाये गाने काफी फेमस हुए। आज भी उनके गाये गाने काफी पसंद किए जाते हैं। शुरुआती दिनों में बॉलीवुड के साथ जुड़कर गाना गाने के बाद अनुराधा पौडवाल का जुड़ाव भक्ति गीतों से हुआ।
Read Also: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ क्या कुछ बदल जाएगा ?-जानें
pti
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

