Arunachal Pradesh: चुनाव आयोग ने 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का दिया आदेश

Arunachal Pradesh: Election Commission orders re-polling at 8 polling stations

Arunachal Pradesh: भारत के निर्वाचन आयोग ने अरुणााचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 8 मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान कराने का आदेश दिया है जहां 19 अप्रैल को एक साथ कराए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी और हिंसा होने की जानकारी सामने आई थी।


उप-मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयु ने विज्ञप्ति में कहा कि आयोग ने रविवार 21 अप्रैल को एक आदेश में इन 8 मतदान केंद्रों पर मतदान को अमान्य घोषित किया और 24 अप्रैल को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया। जिन मतदान केंद्रों में पुन: मतदान कराया जाएगा उनमें ईस्ट कामेंग जिले में बामेंग विधानसभा क्षेत्र में सारियो, कुरुंग कुमे में नयापिन विधानसभा सीट के तहत आने वाला लोंग्ते लोथ, अपर सुबनसिरी जिले में नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले डिंगसर, बोगिया सियुम, जिम्बरी और लेंगी मतदान बूथ शामिल हैं।

Read Also: Stomach Cancer: अगर पेट की समस्या से हैं परेशान तो ना करें नजरअंदाज, हो सकता है पेट का कैंसर

विज्ञप्ति के अनुसार, सियांग जिले में रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोग्ने और मोलोम मतदान बूथ पर भी पुनर्मतदान कराया जाएगा। इस पूर्वोत्तर राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा की 50 सीटों पर 19 अप्रैल को हुए मतदान में कुल 8,92,694 मतदाताओं में से तकरीबन 76.44 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सत्तारूढ़ बीजेपी ने 10 विधानसभा सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *