Arvind kejriwal Defeat: 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP 47 सीट हासिल कर चुकी है. वहीं आम आदमा पार्टी AAP ने 23 सीट हासिल की है. हैरानी की बात तो ये हैं कि सीएम आतिशी को छोड़कर AAP के कई दिग्गज नेताओं को करारी हार मिली है. इस करारी हार में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जैसे नेता शामिल है.Arvind kejriwal News
Read also- अगर AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ते तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ और होते- के. शिवाजी
दिल्ली विधानसभा चुनाव हार के बाद AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली बार बयान देते हुए दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार किया है. और साथ ही कहा कि हम विनम्रता से जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सर माथे पर है। मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं, दिल्ली की जनता ने जिस उम्मीद और आशा के साथ उन्हें बहुमत दिया है, वो उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेंगे।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें पिछले 10 साल में जो मौका दिया उसमें बहुत सारे काम किए। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में काम किए। अलग अलग तरीके से लोगों की जिंदगी में राहत पहुंचाने की कोशिश की। इसके अलावा दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुधारने की कोशिश की।
Read also- शख्स को स्टंट करना पड़ा भारी, लाइटर तोड़ने के चक्कर में चेहरे फैली आग
अब जनता ने हमें जो रोल दिया है, उसमें हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा समाज सेवा, जनता के सुख दुख में काम आना, जनता को व्यक्तिगत तौर पर मदद करना जारी रखेंगे। हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए। हम राजनीति को केवल एक ऐसा जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके। हम जनता के सुख दुख के लिए काम करते रहेंगे। आगे कहा कि ‘मैं आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकार्ताओं को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं। आप लोगों ने बहुत शानदार चुनाव लड़ा। बहुत मेहनत की। इस चुनाव के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सहा। तमाम कार्यकार्ताओं को बहुत बहुत बधाई।