Assembly Election 2023- पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होने वाला है। भारतीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा।
5 राज्यों के 16.14 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि 5 राज्यों के 16.14 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। 5 राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। सभी राजनीतिक दलों का सुझाव लिया गया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक पूरे देश में किसी को वोटर लिस्ट में किसी तरह का बदलाव कराना है तो करा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना में 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे।
Read also-चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान
पांचों राज्यों में कितने मतदाता डालेंगे वोट?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश 5.6 करोड़, राजस्थान 5.25 करोड़, तेलंगाना 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़ और मिजोरम 8.52 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे।
60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे: चुनाव आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक पूरे देश में किसी को वोटर लिस्ट में किसी तरह का बदलाव कराना है तो करा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना में 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे।
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा, इसके अलावा राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा, वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि तीन दिसंबर को मतगणना होगी। सभी राज्यों में लगी आचार संहिता।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

