Astronaut: क्या खाते हैं अंतरिक्ष से आने वाले यात्री, कैसी होती है उनकी जीवनशैली ?

Astronaut: What do travelers from space eat? What is their lifestyle?, what happens in space in hindi news

Astronaut: बचपन में ही अंतरिक्ष (Space) के बारे में पढ़ाया जाता है। हमें बताया जाता है कि अंतरिक्ष में क्या-क्या होता है, अंतरिक्ष की उर्जा के बारे में, और शायद अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रिओं के बारे में भी लेकिन क्या आपको पता है कि अंतरिक्ष से आने वाले यात्री पृथ्वी पर आने के बाद खाते क्या हैं, उन्हें किस तरह का जीवन जीना पड़ता है।

अंतरिक्ष से आने के बाद की जिंदगी

दरअसल, अंतरिक्ष यानी स्पेस (Space) में जो यात्री (Astronaut) जाते उनके पृथ्वी पर लौटने के बाद उनका स्ट्रिक्ट डायट रुटीन होता है और उन्हें किसी भी परिस्थिती में उसे पूरा करना पड़ता है। ऐसा इसलिए कि यात्रियों का शरीर पृथ्वी पर आने के बाद दोबारा से संतुलन में रह सके। इसकी एक वजह ये भी है कि काफी दिनों तक अंतरिक्ष (Space) में सूखा और फ्रीज में रखा हुआ खाना खाने की वजह से उनका शरीर उसे एक्सेप्ट कर चुका होता है, दोबारा नॉर्मल खान-पान के उन यात्रियों से स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करवाया जाता है।

Read Also: Telangana: तेलंगाना सरकार करेगी दो ‘चुनावी गारंटी’ लॉन्च, प्रियंका गांधी होंगी शामिल

पानी की पूर्ती

केवल खाना ही नहीं इंसान को सबसे ज्यादा पानी की जरुरत होती है, एक नॉर्मल इंसान के अंदर लगभग 70 प्रतिशत पानी होता है और अंतरिक्ष में यात्री ज्यादा पानी भी नहीं पी सकते हैं जिसकी वजह से उनका कई प्रकार का मेडिकल टेस्ट होता है। कुछ दिनों तक उन्हें केवल लेमन जूस के साथ पानी पीने के लिए कहा जाता है।

क्या खा सकते हैं अंतरिक्ष यात्री ?

चूकी अंतरिक्ष (Space) में बहुत दिनों तक काफी कम खाना पानी मिलने के कारण यात्रियों का इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर हो जाता है। जिसकी वजह से उन्हें खाने में वहीं दिया जाता है, जो आसानी से पच सके। उन्हें पहले तो खाने में सेब या कुछ और फल दिया जाता है। पीने में हर्बल या ग्रीन टी जैसी चीजें पीने के लिए कहा जाता है। कुछ दिनों तक खुद को मेंटेन करने के बाद उन्हें नॉर्मली धीरे-धीरे चावल या चावल से बने खाना खाने की अनुमती दी जाती है। जब वो काफी हद तो नॉर्मल हो जाते हैं तब जाकर उन्हें यहां के सामान्य भोजन या अपना मनपसंद भोजन खाने की इजाजत मिल जाती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *