(प्रदीप साहू) : गत चार नवंबर को अल सुबह सैर के निकले 55 वर्षीय व्यक्ति की उसके दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पैट्रोल डालकर आग लगा दी थी। बाद में घायल ने रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। ब्लाइंड मर्डर का दादरी जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबूला कि मृतक द्वारा दी गई गाली बर्दाश्त नहीं हुई तो उसे आग लगाकर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी मर्डर केस में जमानत पर बाहर आया हुआ था और उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीं हत्या मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। Haryana samachar,
एसपी दीपक गहलावत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए गांव इमलोटा निवासी 33 वर्षीय कुलवंत सिंह के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया और आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया। एसपी के अनुसार कुलवंत की हत्या उसके गांव के साथी सांतनू ने अपने साथियों से मिलकर की थी और फरार हो गए थे। रात के अंधेरे में हुई वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया। पुलिस की स्पेशल टीम के इंचार्ज एसआई दिलबाग सिंह की टीम द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी गांव इमलोटा ननिवासी सांतून उर्फ जर्मनी व झज्जर के माजरा-दुबलधन निवासी राहुल उर्फ मोन्टी को काबू किया है। पुलिस पूछताछ ने मुख्य आरोपी ने कबूला कि कुलवंत उसे अपराधी कहते हुए मां-बहन की गंदी गालियां देता था। जो बर्दाश्त नहीं हुआ और दोस्तों के साथ उसकी हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी।
Read also:विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली
एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि मुख्य आरोपी गांव इमलोटा ननिवासी सांतून उर्फ जर्मनी एक हत्या के केस में जमानत पर आया हुआ था। इसी दौरान दाेस्तों के साथ कुलवंत की रेकी की और चार नवंबर को सैर पर जा रहे कुलवंत पर पैट्रोल डालकर आग लगाकर फरार हो गए थे। गंभीर अवस्था में कुलवंत को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें फील्ड में उतारी गई हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Haryana samachar,
