MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा भवन में जवाहरलाल नेहरू की जगह डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाए जाने पर मध्य प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच टकराव छिड़ गया है.कांग्रेस विधायकों ने कहा कि आंबेडकर की फोटो लगाना एक अच्छा कदम था, लेकिन नेहरू की फोटो हटाना शर्मनाक कृत्य था क्योंकि ये उस व्यक्ति का अपमान था जिसने भारत में लोकतंत्र की नींव रखी थी।बीजेपी ने कहा कि विधानसभा में आंबेडकर की तस्वीर लगाने में कुछ भी गलत नहीं है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूछा क्या कांग्रेस को आंबेडकर जी में गोडसे दिखता है?बीजेपी ने कहा, “आंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाया। विधानसभा में उनकी तस्वीर लगाना अच्छी बात है।”
Read also- जो संसद की सुरक्षा नहीं कर सकते, वो सरहद की सुरक्षा क्या करेंगे – शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
रामेश्वर शर्मा, विधायक, बीजेपी: क्या बाबा साहब आंबेडकर में गोडसे देखते हैं। कांग्रेस इतनी गिर जाएगी राजनीति तौर पर, इतनी कमजोर हो जाएगी कांग्रेस। इसलिए कांग्रेस को मैं फिर कह रहा हूं बाबा साहब आंबेडकर भारत के संविधान निर्माता हैं और बाबा साहब आंबेडकर के प्रति पूज्य महात्मा गांधी के प्रति हमारी आस्था थी है और जब तक इस भारत की धरती पर जिंदा रहेंगे तब तक रहेंगे।उसमें बुराई क्या है? अंबेडकर जी भारत के संविधान के रचिता थे। ये उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। विधानसभा में उनकी तस्वीर लगाना अच्छी बात है।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
