(अवैस उस्मानी)- Supreme Court- आजादी के 76 साल बाद सुप्रीम कोर्ट परिसर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पहल पर संविधान विशेषज्ञ डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थापित की जाएगी। डॉ भीमराव पर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण विधिवत तरीके से संविधान दिवस के मौके पर 26 नवंबर को किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा 3 फीट ऊंचे आधार पर लगाई जाएगी। डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा में वकील की तरह गाउन और बैंड पहने हुए हैं उनके हाथ में संविधान की एक प्रति भी है। डॉ भीमराव अंबेडकर की यह प्रतिमा 7 फीट ऊंची होगी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्ति कलाकार नरेश कुमावत ने डॉ भीमराव अंबेडकर की यह प्रतिमा बनाई है।
Read also- Delhi Government- ग्रैप स्टेज फोर लागू होने पर दूसरे राज्यों से बसों की एंट्री पर भी प्रतिबंध
सुप्रीम कोर्ट परिसर में फिलहाल दो मूर्तियां लगी हुई है। पहली प्रतिमा भारत के मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम के सामने सुप्रीम कोर्ट में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट में दूसरी प्रतिमा मदर इंडिया का म्यूरल है जो भारतीय मूल के ब्रिटिश शिल्पी चिंतामणि कर ने बनाया था। बता दें मुख्य न्यायधीश की कोर्ट रूम में दीवार पर डॉ भीमराव अंबेडकर की एक बड़ी तस्वीर लगी हुई।