बीसीसीआई(BCCI) के उपाध्यक्ष और आईपीएल(IPL) के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला के मुताबिक आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
Read Also: उपराष्ट्रपति बोले- युवाओं के प्रयासों से हमारे संसद सदस्य और प्रतिनिधि अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे
मुंबई में BCCI की जनरल मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में राजीव शुक्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें एडिशन की तारीखों की पुष्टि की। एसजीएम बैठक में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को निर्विरोध BCCI का नया सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया।
रविवार को हुई बैठक का यही एकमात्र एजेंडा था, लेकिन शुक्ला ने ये भी बताया कि BCCI महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए जगहों को अंतिम रूप देने के काम के करीब है। शुक्ला ने कहा, “कोषाध्यक्ष और सचिव पद के चुनाव के लिए एकल बिंदु एजेंडा था इसलिए एसजीएम में किसी और बात पर चर्चा नहीं हुई। डब्ल्यूपीएल के स्थानों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।”
Read Also: भारतीय रेलवे वास्तविक यात्रियों के लिए उचित टिकट तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध
आईसीसी(ICC) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की बहुप्रतीक्षित टीम के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने पुष्टि की कि BCCI की चयन समिति 18 या 19 जनवरी को टीम तय करने के लिए बैठक करेगी। BCCI ने 11 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की और उम्मीद है कि 19 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
