PM MODI Mumbai Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति की वजह से भारत टॉप फाइव वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।पीएम मोदी ने नासिक में कहा कि भारत टॉप थ्री स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है और ये युवा शक्ति की वजह से है। उन्होंने कहा कि भारत बेहतर इनोवेशन कर रहा है और बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरा है।स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Read also-महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ के दीवाने हुए लोग, फिल्म देखकर बोले- One Man Show
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज भारत दुनिया की टॉप फाइव इकोनॉमी में आया है। इसके पीछे भारत के युवाओं की ताकत है। आज भारत दुनिय के टॉप थ्री स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में आया है तो इसके पीछे भारते युवाओं की ताकत है। आज भारत एक से बढ़ कर एक इनोवेशन कर रहा है, आज भारत रिकॉर्ड पेटेंट फाइल कर रहा है, आज भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है, तो इसका आधार भारत के युवा हैं, भारत के युवाओं का सामर्थ्य है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मंदिरों, तीर्थस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाने को कहा।नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपना अनुरोध दोहरा रहा हूं। राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दिन, देश के हर मंदिर और तीर्थस्थल पर स्वच्छता अभियान चलाएं।”फिर अपना आग्रह दोहराऊंगा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के दिन देश के सभी मंदिरों में सभी तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं। अपना श्रमदान करें।”
Read Also-कांग्रेस नेता पवन खेड़ा: अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर चार शंकराचार्यों ने ऐतराज जताया
(SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

