Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इस बीच आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व के बीच एक अहम बैठक हुई है। इस बैठक में बिहार में महागठबंधन की रणनीति को लेकर पहली औपचारिक चर्चा हुई है ।बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व के बीच पहली बैठक आज दिल्ली में हुई है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए है।
Read Also: छत्तीसगढ़ में मां और बेटी को उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से इलाके में मची सनसनी
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, चुनावी रणनीति और महागठबंधन की एकजुटता पर शुरुआती चर्चा हुई है।इस बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया है।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी पहले दौर का बैठक थी आप चिंतित मत होइये।सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत नहीं हुई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में काफी पॉजिटिव बातचीत हुई है।
बिहार पर इस बैठक के बाद कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष राजेश कुमार का भी बयान सामने आया है।दोनों नेताओं ने बातचीत को सकारात्मक बताते हुए कहा है कि महागठबंधन मजबूत है हमारी चर्चा आगे भी जारी रहेगी। इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने बैठक को औपचारिक बताते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद का गठजोड़ लंबे समय से मजबूत है। उन्होंने कहा, “यह बैठक बिहार के संपूर्ण परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखकर हुई है। चुनाव में अब छह से सात महीने बाकी हैं, और हम एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे।
Read Also: UP News: उत्तर प्रदेश के चार जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली …
चर्चा है कि आज की बैठक में दोनों पक्षों ने कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने और स्थानीय नेताओं की बयान बाजी पर बेहतर समन्वय बनाने पर जोर दिया है।दूसरी ओर, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस बार बिहार में सम्मानजनक सीटों की मांग कर रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन केवल 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस अपने जनाधार को बढ़ाने और अधिक सीटों पर दावा करने की रणनीति बना रही है। वही बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा की खबरें हैं। आरजेडी पहले ही तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुका है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला चुनाव परिणामों के बाद होगा। बिहार में इस बार का चुनाव बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। एक तरफ एनडीए अपनी तैयारियों में जुटा है, तो दूसरी तरफ महागठबंधन भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। आज की बैठक को महागठबंधन के लिए एक मजबूत शुरुआत मानी जा रही है।