लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में चढ़ा सियाशी पारा, BJP-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज…

Himachal Politics

Himachal Politics:लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) होने में कुछ ही समय बचा है।ऐसे में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।लोकसभा चुनाव के के लिए BJP ने मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मंडी से लोकसभा का टिकट दिया है।हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को हिमाचल के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि BJP केवल स्टार पावर के दम पर चुनाव लड़ रही है। लेकिन उनमें कोई गंभीरता नहीं है।मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत से होगा। यह मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है।

Read also-Madhya Pradesh: जबलपुर में पहले चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग स्टाफ रवाना, सुरक्षा सख्त

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर की ये बात…

सेलेब्रिटी, फिल्म स्टार के तौर पर लोग (कंगना रनौत )का बहुत मान सम्मान करते हैं।लेकिन जहां तक राजनैतिक मुद्दों की बात है। हिमाचल प्रदेश के इतिहास की बात है, देश के इतिहास की बात है। देश की अर्थव्यवस्था की बात है। देश की जो हमारी सोशल इकॉनोमी की बात है कैसे इसको मजबूत करना है मुझे लगता है कि जो भाजपा की प्रत्याशी हैं (कंगना रनौत) को बहुत कम समझ है।

Read Also: Delhi: बीजेपी RSS का लिखा संविधान मानती है, अम्बेडकर का नहीं-संजय सिंह

विक्रमादित्य सिंह आगे बोलते है कि मैं कंगना रनौत को  उनको व्यक्तिगत रूप से तो जानता नहीं हूं लेकिन उन्होंने जो बयान मीडिया में, चाहे इंटरव्यू में दिए हैं उससे जो उनकी अंडरस्टेंडिंग है इलाके की, उसके बारे में एक उनकी अच्छी पिक्चर नजर आ जाती है। मुझे लगता है कि ये स्टार पावर पर चुनाव लड़ा जा रहा है(Elections are being fought on Star Power) लेकिन कोई सीरियसनेस (No Seriousness) नहीं है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *