Madhya Pradesh: जबलपुर में पहले चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग स्टाफ रवाना, सुरक्षा सख्त

Madhya Pradesh: Polling staff leaves for first phase of voting in Jabalpur, security tight, Loksabha Election 2024 news in hindi

Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी की कल शुक्रवार को होने वाला जिसे देखते हुए वोटिंग से एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में पोलिंग स्टाफ तैयारियां पूरी करने में जुटा है। जबलपुल में शुक्रवार 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। जिले के 2,139 पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। वोटिंग को लाइव स्ट्रीम करने के लिए पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग के इंतजाम किए गए हैं।

Read Also: Delhi: बीजेपी RSS का लिखा संविधान मानती है, अम्बेडकर का नहीं-संजय सिंह

मध्य प्रदेश- जबलपुर के एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक जिले में करीब साढ़े 8 हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। कई जगह केंद्रीय बलों के जवान भी भेजे गए हैं। मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से पहले चरण में जबलपुर समेत बालाघाट, छिंदवाड़ा, मांडला, शहडोल और सीधी को मिलाकर कुल छह लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

Read Also: Delhi: वोटबैंक के लिए नक्सलियों को शहीद बता रही कांग्रेस- शहजाद पूनावाला

जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जबलपुर जिले में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत 2139 कुल पोलिंग बूथ है, इसमें से 491 पोलिंग बूथ क्रिटिकल है। कुल मिलाकर 8 साढ़े 8 हजार का बल जो है, पूरे मतदान केंद्रों में और जो पेट्रोलिंग मोबाइले हैं, उसमें रहेंगे। जो हमने क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्र चिन्हित किए हैं, उसमें सेंट्रल का और एसएफ का स्टेटिक फोर्स भी रहेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *