गोहाना (सुनील जिंदल): आज हरियाणा के सभी कैबिनेट मंत्रियों के आवासों पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले शमालती जमीन को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। गोहाना से भी किसानों का दल अलग-अलग मंत्रियों के आवासों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुए। किसान नेताओं का कहना है की सरकार शमालती जमीन का अधिकरण कर उसे निजी हाथो में बेचने जा रही है। सभी मंत्रियों के आवास पर किसान पंचायत की जाएगी। किसान तब तक वापस नही आयेगा जब तक हमारी यह मांग पूरी नहीं हो जाती है।
सत्यवान नरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष बीकेयु चढूनी ने कहा सरकार गावों की पंचायती जमीन पर अधिकार जताते हुए उसका अधिकरण करना चाहती है। यह शमालती जमीन हमारे पूर्वजों की थी जिन्होंने कुछ जमीन सांझे की छोड़ी हुई थी अब सरकार इस जमीन को प्राइवेट लोगों को देना चाहती है। इस जमीन का मालिका हक किसान को ही दिया जाए।
Read also: आवारा गाय और सांड गोहाना में बने बड़ी समस्या, प्रशासन हैं बेखबर
इसके विरोध में आज प्रदेश के सभी किसान हरियाणा के तमाम केबिनेट मंत्रियों के आवासों पर पंचायत करेगी। किसान तब तक वहां से नही लौटेगा जब तक हमारी मांग नही मानी जाती हम इन सरकार के मंत्रियों को कहना चाहते है जनता ने उन्हें चुना है। तो आम किसान की मांग को पूरा करे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
