PM मोदी के पास चल कर आए बाइडेन एक दूसरे को लगाया गले, भारत -US रिश्तों में दिखी गर्मजोशी

india-us relation,PM मोदी के पास चल कर आए बाइडेन एक दूसरे को लगाया........

 india-us relation:पीएम मोदी शनिवार को जापान के हिरोशिमा में G7 की बैठक में शामिल होने पहुंच गए हैं। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल हुए हैं। बाइडेन जैसे ही वहां पहुंचे, वह PM मोदी को देखते हुए उनके पास पहुंचे, और उनको गले लगा लिया।पीएम मोदी ने भी उसी गर्म जोशी के साथ बाइडेन को गले लगाया। भले ही उनकी ये मुलाकात कुछ ही देर की थी लेकिन इससे चीन की जलन और चिंता दोनों बढ़ सकती है।

इस बैठक में जापान और अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और इटली के साथ साथ यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।

Read also –भारत G7 समिट का सदस्य नहीं, फिर भी बार बार क्यों बुलाया जाता है?

हिरोशिमा में गांधी की प्रतिमा का अनावरण
पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले शनिवार को हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने पुष्पांजली अर्पित की। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी। मेरे लिए यह जानना एक बड़ा क्षण है कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें।

india-us relation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *