ज्ञानवापी पर आज आ सकता है बड़ा फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

देश का जाना पहचाना मुद्दा ज्ञानवापी परिसर के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है। कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर सुनवाई होनी है इलाहाबाद हाईकोर्ट सर्वें की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर 19 जनवरी यानि आज दोपहर को सुनवाई करेगा।

आपको बता दें इससे पहले भी कऊ बार कार्बन डेंटिंग से जुड़ी कई याचिकाओं को दाखिल किया जा चुका है जिस पर कोर्ट ने सुनवाई तो की लेकिन फैसला किसी भी पक्ष में नही आया। हिंदू पक्ष की और से मुख्य तीन मांगो को रखा गया है। एक तो नियमित पूजा करने की अनुमति दी जाए। परिसर के बने गुबंद को गिराया जाए। मुस्लिमों को परिसर में प्रवेस पर रोक लहगाई जाए।

Read also: दिल्ली विधानसभा के सत्र के तीसरे दिन यमुना की सफाई को लेकर बीजेपी ने सरकार पर जमकर हमला बोला

हिंदू पक्ष ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए जाने का दावा करने वाले कथित शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच की अनुमति देने से इनकार करने वाले वाराणसी अदालत के फैसले को खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हिंदू पक्ष ने 29 सितंबर की सुनवाई में भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण के शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच और अर्घा और उसके आसपास के इलाके की कार्बन डेटिंग की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *