Gujarat Captain Hardik Pandya: भारत में क्रिकेट की दीवांगी हर किसी के सर चढ़कर बोलती है। वहीं अगर बात आईपीएल की हो तो फिर क्या ही कहना। हालांकि रविवार को इंडियन प्रीयियर लीग (IPL) 2022 का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया।
गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 की ट्रॉफी पर किया कब्जा
आपको बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 गुजरात टाइटंस का पहला आईपीएल था और अपने पहले ही टेस्ट में वह पास हो गई और IPL 2022 की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। गुजरात टाइटंस की इस शानदार जीत के बाद टीम के कैप्टन हार्दिक पाड्या की जमकर तारीफ हो रही है। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस पूरे सीजन में शानदार कप्तानी के साथ-साथ गेंद और बल्ले के साथ भी जोरदार प्रदर्शन किया।
जीत के बाद मैदान पर ही खिलाड़ी मनाते रहे जश्न
आखिरी मैच में हार्दिक पाड्या ने कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और तीन कीमती विकेट लेने में भी सफल रहे। वहीं अब गेंद, बल्ले और कप्तानी में हिट होने के बाद हार्दिक ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि हार्दिक ने अपनी बेहतरीन कप्तानी और प्रदर्शन से IPL 2022 के जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद काफी देर तक गुजरात के खिलाड़ी मैदान पर ही जश्न मनातें रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
