Manish Sisodia:राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है।मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया।दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति “घोटाले” में उनकी कथित भूमिका के लिए 26 फरवरी, 2023 को सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।ईडी ने उन्हें नौ मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।28 फरवरी, 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नीति लागू की लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत में इसे रद्द कर दिया गया।
Read also-मेयर शैली ओबेरॉय ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ क्यों चलाया हस्ताक्षर अभियान ? जानें
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले 14 माह से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में है। ऐसे में मनीष सिसोदिया ने सीबीआई व ईडी द्वारा उनके खिलाफ मामले में जांच की मांग की थी।कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी वे 14 महीने से अधिक समय से जेल में बंद है उन्हें जमानत मिलनी चाहिए । लेकिन बार बार ईडी उनकी जमानत का विरोध कर रही थी । ईडी ने अपनी दलील में कहा कि आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की अहम भूमिका थी।
Read Also: Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दावा, चार धाम यात्रा की दिक्कतें हुईं दूर
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट की जमानत पर बाहर आ चुके है। वहीं अरविंद केजरीवाल भी अंतरिम बेल पर तिहाड़ से बाहर हैं।हालांकि अरविंद केजरीवाल को 2 जून को फिर से सरेंडर करना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
