Bihar Assembly Elections: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उसे चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि वो बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची में टाइपिंग से जुड़ी और दूसरी गलतियों की एक जिम्मेदार प्राधिकारी के रूप में जांच करे और सुधारात्मक उपाय पेश करे। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने कहा कि पीठ बिहार एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कानूनी मुद्दों पर चार नवंबर को सुनवाई करेगा। Bihar Assembly Elections
चुनाव आयोग ने कहा कि 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने के बाद से किसी भी मतदाता द्वारा नाम हटाने के खिलाफ एक भी अपील दायर नहीं की गई है। गैर सरकारी संगठन ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ की ओर से वकील प्रशांत भूषण पेश हुए। उन्होंने कहा कि एक मतदाता ने ये दावा किया था कि उसका नाम अंतिम सूची में नहीं जोड़ा गया है, जिसके विवरण को निर्वाचन आयोग ने सात अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई में फर्जी बताया था जबकि मतदाता का दावा सच है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कितने मतदाताओं के नाम हटाए गए और किस संशोधन के लिए उन्हें हटाया गया। Bihar Assembly Elections
Read Also: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं- सिलीगुड़ी में बनेगा ‘महाकाल मंदिर’
पीठ ने कहा कि पहले चरण में मतदान वाले कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची 17 अक्टूबर को ‘फ्रीज’ कर दी जाएगी, जबकि दूसरे चरण में मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची 20 अक्टूबर को ‘फ्रीज’ कर दी जाएगी। Bihar Assembly Elections
शीर्ष अदालत ने सात अक्टूबर को निर्वाचन आयोग से उन 3.66 लाख मतदाताओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा था, जो मसौदा मतदाता सूची का हिस्सा थे, लेकिन बिहार की एसआईआर प्रक्रिया के बाद तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची से वे बाहर कर दिए गए थे। अदालत ने कहा था कि इस मामले में ‘‘भ्रम’’ है। निर्वाचन आयोग ने 30 सितंबर को बिहार की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करते हुए कहा कि इसमें मतदाताओं की कुल संख्या करीब 47 लाख घटकर 7.42 करोड़ रह गई है, जो निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले 7.89 करोड़ थी। हालांकि अंतिम संख्या एक अगस्त को जारी की गई मसौदा सूची में दर्ज 7.24 करोड़ मतदाताओं से 17.87 लाख ज्यादा है। Bihar Assembly Elections
Read Also: बिहार के चुनावी रण में उतरीं संगीत के सुरों को छेड़ने वाली मैथिली ठाकुर, BJP ने युवा चेहरे पर जताया भरोसा
इस सूची में मृत्यु, प्रवास और मतदाताओं के दोहराव समेत विभिन्न कारणों से 65 लाख मतदाताओं के नाम मूल सूची से हटा दिए गए थे। मसौदा सूची में 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं, जबकि 3.66 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिससे कुल मतदाताओं की संख्या में 17.87 लाख की वृद्धि हुई है। Bihar Assembly Elections
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 121 सीट पर छह नवंबर को मतदान होंगे, जबकि बाकी 122 सीट पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटोें की गिनती 14 नवंबर को होगी।