Bihar MLC Election Results: नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत सभी 11 उम्मीदवार चुने गए निर्विरोध MLC

Bihar MLC Election Results: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार गुरुवार को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये लगातार चौथा कार्यकाल होगा। नीतीश कुमार के अलावा, विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने वाले अलग-अलग पार्टियों के 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

सभी MLC प्रत्याशियों को सौंपे गए जीत के प्रमाण पत्र:Bihar MLC Election Results

नीतीश कुमार अपना सर्टिफिकेट लेने विधानसभा सचिवालय पहुंचे। उनके साथ उनके करीबी सहयोगी राजीव रंजन सिंह “ललन” और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा थे। विधान परिषद के लिए चुने गए दूसरे प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (आरजेडी), राज्य मंत्री संतोष सुमन (एचयूएम) और पूर्व मंत्री मंगल पांडे (बीजेपी) शामिल हैं। सभी MLC प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया।

Read Also-Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस सांसद दिग्विजय ने EVM को लेकर केंद्र सरकरा पर की टिप्पणी !

Bihar MLC Election Results: सभी 11 उम्मीदवार हुए निर्विरोध निर्वाचित

निर्वाचित होने वाले सदस्यों में दो JDU, चार RJD, तीन BJP के अलावा भाकपा (माले) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक-एक सदस्य हैं। निर्वाचित घोषित किए गए प्रत्याशियों में खालिद अनवर, JDU के नीतीश कुमार, BJP से मंगल पाण्डेय, अनामिका सिंह, लाल मोहन गुप्ता तांती, संतोष कुमार सुमन, अब्दुलबारी सिद्दकी, शशि यादव, सैयद फैसल अली सदन और उर्मिला ठाकुर भी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

Read Also: Election Commissioner: पूर्व नौकरशाह एस. एस. संधू और ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयुक्त चुना गया-अधीर रंजन चौधरी

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *