महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार

Bihar News: Woman killed husband with the help of lover, wife arrested, lover absconding, Woman killed husband with the help of lover, gang murder case, Andhra Pradesh, wife killed husband, woman killed husband, a woman arrested for allegedly killing her husband with the help of her lover- #CrimeNews, #police, #women, #LatestNews, #MurderCase

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के लाला अमौना गांव की एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला, जिसकी पहचान पूजा के रूप में हुई है, उसने अपने पति बिक्कू को दवा के बहाने बहला-फुसलाकर बाहर ले गई। वापसी में, उसने और उसके कथित प्रेमी कमलेश यादव ने स्कॉर्पियो एक्सयूवी से बिक्कू को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read Also: जमीन के नीचे से आ रही ‘रहस्यमयी’ आवाज, लोगों में दहशत का माहौल

दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इसमें शामिल अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *