BJP जम्मू कश्मीर के हिंदू वोटरों को डराने की कोशिश कर रही है- NC अध्यक्ष Farooq Abdullah

Farooq Abdullah Statment:

Farooq Abdullah Statment: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि बीजेपी जम्मू कश्मीर के हिंदू वोटरों को डरा रही है।उन्होंने बीजेपी पर ये दावा करके लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आया तो घाटी में आतंकवाद फिर से बढ़ जाएगा।

Read Also: Uttar Pradesh: CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार 

अब्दुल्ला ने कहा, “मैं तो उनसे ये कहना चाहता हूं कि जिस भारत को बनाना चाहते हैं, हम उस भारत के खिलाफ हैं। भारत जो है वो सबका है। हिंदू का, ईसाई, सिख का, बौद्ध का, जितने भी यहां रहने वाले हैं वो यहां के हैं। हम घुसपैठिए नहीं हैं। हम मंगलसूत्र नहीं लेने वाले हैं। हम भैसों को काटने वाले नहीं हैं मुस्लमानों के लिए।

Read also-मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, बढ़ाई गई सुरक्षा, राज्य में तैनात किए गए एंटी ड्रोन सिस्टम

जो मुसलमानों पर उंगली उठा रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि मुसलमान ने भी इस मुल्क के लिए काम किया है, जाने दी हैं। वो सिर्फ हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं। वो ये समझते हैं हिंदु उन्हें वोट देगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो हिंदू अब वो हिंदू नहीं रहा। अभ ये डराने की कोशिश कर रहे हैं।”

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *