Anil Antony News: बीजेपी के प्रवक्ता अनिल एंटनी ने गुरुवार को कहा कि भारत के समृद्ध मूल्यों को लगातार बदनाम करना इंडिया गठबंधन के नेताओं की आदत बन गई है।दिल्ली में पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये इंडिया गठबंधन के लोगों की प्रवृत्ति बन गई है। भारत के समृद्ध मूल्यों को लगातार बदनाम करते आ रहे हैं। इसकी शुरुआत उदयनिधि स्टालिन के बयान से हुई थी, फिर पिनाराई विजयन अब और कई कांग्रेस नेताओं ने ऐसा किया है।”
Read also-डबल मर्डर से दहला महाराष्ट्र, छात्र बना हैवान..पिता की चाकू से गोदकर बेहरहमी से हत्या
अनिल एंटनी, प्रवक्ता, बीजेपी- ये इंडिया गठबंधन के लोगों की प्रवृत्ति बन गई है। भारत के समृद्ध मूल्यों को लगातार बदनाम करते आ रहे हैं। इसकी शुरुआत उदयनिधि स्टालिन के बयान से हुई थी, फिर पिनाराई विजयन अब और कई कांग्रेस नेताओं ने ऐसा किया है।”
Read also-DU के नाम पर सियासत तेज, NSUI ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर दी ये डिमांड
“अभी विपक्ष के पास विचार खत्म हो रहे हैं। पीएम मोदी के शासन के पिछले 10 सालों में, विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, समृद्ध मूल्यों और विरासत पर भी काफी जोर दिया गया है। विपक्ष अपनी छोटी राजनीति की वजह से समाज को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहा है। खासकर बहुसंख्यक हिंदुओं को बांटने की कोशिश की जा रही है। भारत की जनता ये देख रही है और उन्हें लगातार खारिज किया जा रहा है। विजयन का बयान निराशाजनक है।”