(प्रदीप कुमार) – दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू हो गई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में मेगा रोड शो किया।संसद मार्ग पटेल चौक से रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पार्टी कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में ही मोदी सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों ,बीजेपी की राजनीति की पहचान और विरोधी दलों में मचे घमासान से जुड़ी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
दिल्ली के एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में दो दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी सरकार के सभी मंत्री,बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, संगठन महामंत्री/संगठन मंत्री, बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के नेता प्रतिपक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बीजेपी कार्यकारिणी बैठक में आगामी विधान सभा चुनावों के साथ ही 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों की रणनीतियों को लेकर भी चर्चा होनी है।
बीजेपी कार्यकारिणी बैठक के बीच वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां दी हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण का जिक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विशेष चर्चा हुई है इसके अलावा साल 2023 के 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने और मिशन 2024 की जीत पर भी विशेष फोकस किया गया है। कार्यकारिणी बैठक में 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी के लिए कमजोर माने जाने वाली लोक सभा की 160 सीटों पर प्रवास और विस्तारक योजना पर चर्चा होगी।
Read also:- विकास कार्यों को नई दिशा और दशा प्रदान करने के लिए मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को दी नसीहत
इन सीटों पर पार्टी के संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के उपायों के साथ ही अब तक किए गए कामकाज की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के तौर-तरीकों पर भी चर्चा होगी। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई समसामयिक मौजूदा राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी और इनसे जुड़े प्रस्तावों को पारित किया जाएगा।बीजेपी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन 17 जनवरी, मंगलवार को होना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
