हापुड़ के मेले में घुसा सांड, वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

(अजय पाल)Up News:हापुड़ के रामलीला मैदान में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया जब रविवार शाम मेले में सांड ने आतंक मचा दिया। सांड के हमले से महिलाओं समेत कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। मेले में मौजूद लोगों ने किसी तरह सांड को मेले से बाहर खदेड़ा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है।

बता दे कि देश के अधिकतर राज्यों में  मंगलवार को विजयदशमी पर रावण दहन और मेले का आयोजन किया गया था।वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्श पर वीडियो शेयर कर राज्य में बढ़ रहे आवारा पशुओं के आतंक को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा ।

Read also-MP Election 2023 :चंबल के वोटरों की अनोखी मांग, नौकरी नहीं तो बंदूक का लाइसेंस बनवाने वाला विधायक चाहिए

मेले में सांड ने मचाया उत्पात – आपको बते दे कि हापुड़ जिले के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में इन दिनों रामलीला के मंचन के साथ मेला लगा हुआ है। मेला देखने के लिए शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में आते है।. विजयादशमी के अवसर पर मेले में काफी भीड़ थी इस दौरान एक आवारा सांड भीड़ के बीच पहुंच गया.लाउडस्पीकरों की आवाज से बेकाबू होकर सांड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया.जिससे मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि, जनता की हिफाजत करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है. उन्होंने हापुड़ जिले का रामलीला मैदान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक सांड मेले में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *