अमन पांडेय : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी अबतक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और वह कई महीनों से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बाहर हैं। बुमराह को चोट से उबरने में अभी कुछ महीने और लग सकते हैं। ऐसे में बुमराह के आईपीएल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल (भारत के क्वालिफाई करने पर) से बाहर रहने की बात कही जा रही है।
जसप्रीत बुमराह का इस तरह चोटिल रहना टीम इंडिया के लिए सही नहीं है क्योंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। यही नहीं बुमराह की चोट से आईपीएल 2023 से बाहर रहने की स्थिति में मुंबई को विकल्प की भी तलाश करनी होगी। आइए जानते हैं उन तेज गेंदबाजों के बारे में जो बुमराह के स्थान पर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
धवल कुलकर्णी: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। कुलकर्णी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं।34 साल के धवल कुलकर्णी का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है। कुलकर्णी ने अबतक 92 मैचों में उन्होंने 28.77 की औसत से 86 विकेट लिए हैं।संदीप शर्मा की तरह धवल भी पावरप्ले में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
Read also:- सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक !
अर्जन नागवासवाला
ईपीएल में संदीप शर्मा ने कई यादगार परफॉर्मेंस किए, लेकिन उन्हें हमेशा से अंडररेटेड प्लेयर में गिना गया है। संदीप ने 104 मैचों में 26.33 की औसत और 7.77 की इकोनॉमी रेट से 114 विकेट लिए हैं। संदीप शर्मा के पास शुरुआती ओवर्स में गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने की क्षमता है। हालांकि वह जसप्रीत बुमराह की तरह निरंतरता नहीं रही है। इसके बावजूद मुंबई की टीम उन्हें बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड में शामिल करे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
